माल्टा महोत्सव का भव्य आयोजन, काश्तकारों को मिला सम्मान

पौड़ी। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय प्रेक्षागृह में माल्टा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। महोत्सव में काश्तकारों द्वारा सिट्रस प्रजातियों के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्होंने काश्तकारों को सम्मानित और प्रोत्साहित किया। विधायक ने कहा कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में उत्पादित माल्टा एवं अन्य सिट्रस फल गुणवत्ता में उत्कृष्ट हैं और ऐसे महोत्सव काश्तकारों को विपणन व आय बढ़ाने में मदद करते हैं। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने प्रशिक्षण, तकनीकी मार्गदर्शन और विपणन से काश्तकारों को आधुनिक कृषि पद्धतियों से जोड़ने की बात कही। जिला उद्यान अधिकारी मनोरंजन भंडारी ने बताया कि 104 काश्तकारों ने माल्टा, 33 ने नींबू, 19 ने गलगल और 29 ने नारंगी की प्रदर्शनी में भाग लिया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी, विश्वविद्यालय प्रोफेसर, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में काश्तकार उपस्थित रहे।