धार्मिक नगरी घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री भेजा ज्ञापन
उत्तरकाशी। शिव नगरी उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी घोषित करने के लिए बुधवार को अजय प्रकाश बडोला, जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद, ने विभिन्न धार्मिक संगठनों के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हरिद्वार की तर्ज पर उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी घोषित करने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर ईश्वरीय विश्वविद्यालय, ब्रह्म कुमारी, गंगा मंदिर कीर्तन मंडली, गोपेश्वर मन्दिर समिति, राष्ट्रीय राम दल, गणेश महराज, मठ-मंदिर प्रमुख और दुर्गा वाहिनी सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उन्होंने ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री को सौंपा, ताकि उत्तरकाशी धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से और सुदृढ़ हो सके।