गुरुद्वारों में श्रद्धा से मनाया जा रहा शहीदी सप्ताह

हरिद्वार। धर्मनगरी के विभिन्न गुरुद्वारों में शहीदी सप्ताह श्रद्धा, भक्ति और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादेकृबाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह एवं माता गूजरी कौर की शहादत को स्मरण करते हुए विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
भेल गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा, सिंह सभा गुरुद्वारा ज्वालापुर, गोल गुरुद्वारा, सिंह सभा गुरुद्वारा ललतारौ पुल और निर्मल संतपुरा गुरुद्वारे में प्रतिदिन जपजी साहिब, सुखमनी साहिब और चौपाई साहिब के पाठ हो रहे हैं। संगत द्वारा शब्द कीर्तन कर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।