पाँच दिवसीय जीआईएएन पाठ्यक्रम का शुभारंभ

पाँच दिवसीय जीआईएएन पाठ्यक्रम का शुभारंभ


श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड के गणित विभाग द्वारा “वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों के लिए डेटा-आधारित चिंतन, मॉडलिंग एवं सांख्यिकीय निष्कर्षण” विषय पर पाँच दिवसीय जीआईएएन पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 27 दिसंबर 2025 तक भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के लगभग 6.6 लाख रुपये के अनुदान से संचालित होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. के.के. शुक्ल, निदेशक एमएएनआईटी भोपाल एवं एनआईटी उत्तराखंड रहे। विदेशी विशेषज्ञ के रूप में अमेरिका से डॉ. अनुज मुबायी ने सहभागिता की। प्रो. शुक्ल ने कहा कि डेटा-आधारित अनुसंधान और गणितीय मॉडलिंग वैश्विक स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान में अहम भूमिका निभा रहे हैं। पाठ्यक्रम में महामारी विज्ञान, डेटा एनालिटिक्स, एआई, मशीन लर्निंग और स्वास्थ्य अर्थशास्त्र जैसे विषयों पर व्याख्यान दिए जाएंगे। देशभर से 63 प्रतिभागियों ने इसमें पंजीकरण कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *