राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 140 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिली तैनाती

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में अब फैकल्टी की कमी नहीं रहेगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित 140 असिस्टेंट प्रोफेसरों को विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रथम तैनाती दी गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दी।
इन नियुक्तियों से मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण, प्रशिक्षण और शोध कार्यों को नई गति मिलेगी। साथ ही कॉलेजों से जुड़े चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। डॉ.रावत ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा शिक्षा के उच्च मानकों के अनुरूप कॉलेजों को विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। आधुनिक उपकरणों के साथ अनुभवी व प्रशिक्षित फैकल्टी की तैनाती से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोगियों को बेहतर उपचार सुनिश्चित होगा। इस प्रकार, नए असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति से मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार की उम्मीद है।