भवतारिणी शरण से होता है मानव जीवन सार्थक

हरिद्वार। भूपतवाला स्थित परमहंस अविनाशी हरि गोविंद धाम में विशाल संत भंडारे एवं वार्षिक कार्यक्रम के अवसर पर भव्य संत समागम आयोजित हुआ। इस दौरान ब्रह्मलीन सम्बोध प्रकाश महाराज एवं ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी हरिप्रकाश महाराज की पावन स्मृतियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संत महापुरुषों ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि सतगुरु की कृपा मानव को अज्ञान, मोह और दुःख से पार लगाती है। गुरु की शरण में जाकर ही जीवन को सही दिशा और सार्थकता प्राप्त होती है। कार्यक्रम परम पूज्य स्वामी मुक्तानंद जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।