उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न

हरिद्वार। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई की मासिक बैठक रानीपुर मोड़ स्थित जिला कार्यालय पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रमोद गिरि ने संगठन का विस्तार करते हुए रूपेश वालिया को रुड़की/भगवानपुर संयोजक तथा दीपक मौर्य को लक्सर/बहादराबाद संयोजक नियुक्त किया। साथ ही रूपेश वालिया एवं डॉ. विशाल गर्ग के अनुमोदन पर अखिलेश गुप्ता को रुड़की तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया। डॉ. विशाल गर्ग ने मासिक बैठकों की निरंतरता पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष प्रमोद गिरि ने कहा कि यूनियन पत्रकार हितों के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।