किसी भी दशा में न हो सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न: मकवाना

हरिद्वार। राज्यमंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने सीसीआर सभागार में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं, उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में मकवाना ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न न किया जाए तथा उन्हें समय पर वेतन और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत सफाई कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान इसी माह के अंत तक किया जाए तथा मृतक सफाई कर्मचारियों के आश्रितों को 15 दिन के भीतर नियुक्ति दी जाए।
समीक्षा के दौरान कुछ विभागों द्वारा अधूरी जानकारी प्रस्तुत करने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अगली बैठक में पूर्ण विवरण के साथ स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिए। जल संस्थान की समीक्षा में सीवरेज कार्य में लगे कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जा रहे सुरक्षा उपकरण एवं बीमा से संबंधित जानकारी न मिलने पर 29 दिसंबर को आयोग में समस्त विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आयुष्मान एवं गोल्डन कार्ड से वंचित सफाई कर्मचारियों के लिए विशेष शिविर लगाने तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने सभी निर्देशों के शीघ्र अनुपालन का आश्वासन दिया। इसके उपरांत श्री मकवाना ने पतंजलि योगपीठ पहुंचकर आचार्य बालकृष्ण से भेंट की।