भारत की प्राचीन एवं वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति है आयुर्वेद: महंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार। प्रेम नगर आश्रम में आयुर्वेद कुंभ का भव्य शुभारंभ अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से आए आयुर्वेद जगत से जुड़े महानुभाव, वैद्य, चिकित्सक, शोधकर्ता एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे। आयुर्वेद कुंभ के शुभारंभ समारोह में मंच पर जगतगुरु शंकराचार्य श्री राज राजेश्वरानंद महाराज, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष, पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज सहित अनेक कुलपति, उप कुलपति तथा विशिष्ट गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि आयुर्वेद भारत की प्राचीन एवं वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति है, जो जटिल से जटिल रोगों का उपचार बिना किसी दुष्प्रभाव के करने में सक्षम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आयुर्वेद कुंभ न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर आयुर्वेद की ख्याति और स्वीकार्यता को और अधिक सशक्त करेगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्वानों, वैद्यों और विशेषज्ञों ने आयुर्वेद की उपयोगिता, आधुनिक जीवनशैली में इसकी प्रासंगिकता तथा वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों के समाधान में इसकी भूमिका पर अपने विचार साझा किए। आयुर्वेद कुंभ को आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार और जनकल्याण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में देखा जा रहा है।