अब अधिकारी एवं कर्मचारी न्याय पंचायत स्तर पर पहुंचकर जनता की समस्याओं का करेंगे त्वरित निराकरण

थराली। जन जन की सरकार, जन जन के द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत न्याय पंचायत देवाल के विकास खंड कार्यालय देवाल में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एक सौ से अधिक शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज की गईं। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने किया। उन्होंने इस कार्यक्रम को आम जनता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और लाभकारी बताते हुए कहा कि इससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर ही संभव हो रहा है।
पूरे राज्य में संचालित इस कार्यक्रम के तहत उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, कृषि, उद्यान, वन, आजीविका सहित विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज कराईं। विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि अब अधिकारी एवं कर्मचारी न्याय पंचायत स्तर पर पहुंचकर जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करेंगे।
राज्य मंत्री एवं जड़ी-बूटी सलाह समिति के उपाध्यक्ष बलवीर घुनियाल तथा ब्लॉक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे जनहित में मील का पत्थर बताया। उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने बताया कि शिविर में प्राप्त अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा।
कार्यक्रम अधिकारी एवं जल निगम कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि सभी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज की जा रही हैं और उनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। शिविर में 60 आधार कार्ड बनाए गए, 150 राशन कार्ड धारकों की केवाईसी की गई तथा विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों से 120 से अधिक रोगियों की जांच कर दवाएं वितरित की गईं। इसके अलावा श्रम, समाज कल्याण, विधिक सेवा, उद्यान, पशुपालन, पंचायत राज और शिक्षा विभाग द्वारा भी अनेक सेवाएं प्रदान की गईं। उन्नत संकुल स्तरीय स्वायत्त सहकारिता समिति का स्टॉल शिविर का विशेष आकर्षण रहा।