जिलाधिकारी ने की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

जिलाधिकारी ने की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर जिला योजना, राज्य सेक्टर एवं केंद्र पोषित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है, उन्हें गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूर्ण किया जाए तथा निर्गत धनराशि का शीघ्र एवं पारदर्शी व्यय सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो। सभी उप जिलाधिकारी, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सरकारी संपत्तियों से तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए गए। वन विभाग एवं राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों को भी वन भूमि पर हुए अतिक्रमणों को नियमानुसार शीघ्र हटाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने जनपद हरिद्वार को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सभी अधिकारियों को सफाई अभियान में तेजी लाने, कार्यालयों एवं आसपास क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा सफाई कार्यों की जानकारी साझा करने के निर्देश दिए।
कोहरे के दृष्टिगत परिवहन विभाग को सतर्क रहने, वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने, ओवरलोडिंग व तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मुख्यमंत्री घोषणाओं में लंबित योजनाओं पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *