जन-जन की सरकार, जनता के द्वार में हुआ समस्याओं का समाधान

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश सरकार की पहल “जन-जन की सरकार, जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत विकासखंड देवाल में आयोजित बहुउद्देशीय जन सेवा शिविर में 60 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया। विधायक भूपाल राम टम्टा ने कार्यक्रम को जनहितकारी बताते हुए कहा कि इससे प्रशासन और जनता के बीच दूरी कम हो रही है। शिविर में योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल, ब्लॉक प्रमुख तेजपाल रावत सहित अधिकारी मौजूद रहे।

खिर्सू में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन में विकासखंड खिर्सू में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अनिल भंडारी ने किया। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। पशुपालन, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, राजस्व व वन विभाग की सहभागिता रही। शिविर में 11 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 8 कान की मशीनें, 3 छड़ियां व 1 वॉकर वितरित किए गए। अधिकारियों ने शिविर को जनहितकारी बताया।

शिविर में प्रमाण पत्र व दवाईयां की वितरित
उत्तरकाशी/नौगांव। न्याय पंचायत नौगांव और गातू में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों ने प्रमाण पत्र जारी किए, स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाइयां वितरित कीं और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाया। कुल 14 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया। नौगांव में सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए और गातू में उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी की ने शिविर की अध्यक्षता की