वार्ड 11 में नाली विवाद आंशिक रूप से सुलझा

हरिद्वार। श्रवण नाथ नगर वार्ड संख्या 11 के भाटिया भवन क्षेत्र में नवनिर्मित सड़क के बाद नालियां बंद किए जाने से जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई थी। ’उत्तराखंड प्रहरी’ में समाचार प्रकाशित होने के बाद कुछ भवन स्वामियों ने नालियों पर लगाए सीमेंट तख्ते हटा दिए, जिससे पानी नाली में जाने लगा और समस्या आंशिक रूप से सुलझी। यह स्पष्ट हुआ कि इसमें निर्माण एजेंसी की नहीं, बल्कि नालियां बंद करने वाले भवन स्वामियों की जिम्मेदारी थी। हालांकि समस्या पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है। नगर निगम को शेष बंद नालियों को तत्काल खुलवाना चाहिए, ताकि भविष्य में सड़क पर पानी न बहे।