जजों ने अधिवक्ताओं को जमकर धोया, बॉलिंग की कमजोरी का जबरदस्त बेटिंग से दिया जवाब

शून्य पर भी किए आउट
 

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / जोगेंद्र मावी,
हरिद्वार। जजों ने अधिवक्ताओं को जमकर धोया। अधिवक्ताओं को मुनाफे में भी रन दिए, लेकिन जवाब नहीं दे सके। भल्ला क्रिकेट स्टेडियम में हुए जजों और अधिवक्ताओं के बीच हुए क्रिकेट मैच में जजों ने अधिवक्ताओं की टीम को बुरी तरह से पराजित किया। अधिवक्ता मात्र 80 रनों पर सिमट गए, जबकि जजों की ओर से हुई खराब बॉलिंग की वजह से इन रनों में 21 रन अतिरिक्त रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए जजों की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच 20 ओवर का था। लेकिन दस ओवर से कम में ही निर्णय हो गया।
रविवार को भल्ला क्रिकेट स्टेडियम में जज और अधिवक्ताओं के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें जजों की ओर से कप्तान की भूमिका निभा रहे जिला जज नरेंद्र दत्त और अधिवक्ताओं की ओर से कप्तान कुलवंत चौहान के बीच टॉस हुआ। जिसमें टॉस जीतकर अधिवक्ताओं ने पहले बल्लेबाजी की। एडवोकेट आर्यन कुमार ने 24 बॉल पर दो चौके एवं एक छक्का की मदद से 26 रन, वीर गुर्जर ने 11 बॉल पर एक छक्का की मदद से 8 रन, सौरभ वर्मा ने 8 बॉल पर एक छक्का की मदद से 10 रन, शुभम ने 5 रन, रामगोपाल ने 4, कुलवंत चौहान ने एक, अनिकेत जायसवाल ने 3, अंकित बोरवाल ने 2, अनुज, शिवा एस प्रताप जीरों पर आउट हुए। जबकि जजों की ओर से बॉलिंग करते हुए 21 रन अतिरिक्त दिए गए, जिनमें 18 वाइड और एक नो बॉल रही। अधिवक्ताओं की टीम मात्र 80 रन बना सकी।  
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी जजों की टीम के जज अमित ने 6 चौकों की मदद से 31 बॉल पर 33 रन, प्रयाग श्रीवास्तव ने एक चौका की मदद से 17 बॉल पर 9 रन बनाए। सिद्धांत ने 5 बॉल पर चौकों की मदद से 11 रन, जबकि जिला जज नरेंद्र दत्त ने 4 बॉल पर दो रन और अनूप भाकुनी ने दो बॉल पर एक चौका की मदद से 5 रन बनाए। बॉलिंग करते हुए सौरभ वर्मा ने दो ओवर में 19 रन दिए, नीवेश चौधरी ने 2 ओवर में 15 रन, राम गोपाल ने 2 ओवर में 15 रन दिए।
मैच में वीर गुर्जर ने जिला जज की बॉल पर छक्का मारा और जिला जज को आउट भी किया। हालांकि  जिला जज ने ही वीर गुर्जर को आउट किया था। मैच के आयोजक अधिवक्ता कुलवंत सिंह चौहान और वरिष्ट समाजसेवी आर्किटेक्ट मनोज गौड़ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *