विधायक ने कराया 151 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह

विधायक ने कराया 151 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह
 
 
लक्सर। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बृहस्पतिवार को लक्सर स्थित वी इंटर कॉलेज के मैदान में 151 निर्धन कन्याओं का भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कराया। इस अवसर पर हरियाणा के प्रसिद्ध गायक मासूम शर्मा और बॉलीवुड गायक फाजिलपुरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक ने यह आयोजन पूरी तरह अपने निजी खर्च से एक ही मंडप में संपन्न कराया।
सामूहिक विवाह स्थल पर गंगा-जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली। हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समाज की कन्याएं एक साथ विवाह समारोह में शामिल हुईं। मुस्लिम समाज की दूल्हा-दुल्हन की शादी मुफ्ती द्वारा संपन्न हुई, जबकि हिंदू कन्याओं का विवाह पंडितों द्वारा सात फेरे कराकर वैदिक विधि से सम्पन्न कराया गया। विधायक उमेश कुमार ने सभी कन्याओं को आवश्यक घरेलू सामान भेंट किया और अतिथियों के लिए जलपान एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की। समारोह में हजारों लोग शामिल हुए और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। क्षेत्रीय लोगों ने विधायक को गरीबों का मसीहा बताया और कहा कि उन्होंने अब तक 851 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कर समाज में मिसाल कायम की है। समारोह के अंत में विधायक ने सभी कन्याओं को आशीर्वाद दिया और उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता का स्नेह उनके लिए सौभाग्य की बात है और वे सदैव इसका आभारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *