भालू के हमले में घायल को किया रेफर

रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। रामपुर न्यालसू निवासी 55 वर्षीय मंगल सिंह चौहान पर भालू के हमले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाटा में उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु श्रीनगर रेफर किया गया। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देश पर एसडीएम ऊखीमठ, पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ाते हुए पिंजरा लगाने की कार्रवाई शुरू की। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया तथा लोगों से सतर्क रहने की अपील की।