सहकारी बैंकों में एनपीए वसूली हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने राज्य सहकारी बैंक में बढ़ते एनपीए को गंभीर बताते हुए बड़े बकायेदार खातों पर विशेष अभियान चलाकर शीघ्र वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में 21 सहकारी समितियों से संबंधित एसआईटी जांच की प्रगति की जानकारी लेते हुए पारदर्शी व समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही देहरादून, ऊधम सिंह नगर और टिहरी में प्रस्तावित सहकारिता मेलों की तैयारियों की समीक्षा कर इन्हें भव्य व सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने को कहा। मंत्री ने कहा कि सहकारिता विभाग राज्य की आर्थिक एवं ग्रामीण विकास की रीढ़ है तथा वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता और जनविश्वास सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। बैठक में निबंधक सहकारिता सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।