घेस गांव में शराब परोसने पर एक लाख जुर्माना, कटेगा बिजली कनेक्शन
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो/हरेंद्र बिष्ट।
थराली। विकास खंड देवाल के दूरस्थ गांव घेस में सार्वजनिक स्थानों, दुकानों तथा शादी-ब्याह व अन्य कार्यक्रमों में शराब परोसने और सेवन पर सख्त प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति से एक लाख रुपये का जुर्माना वसूलने, बिजली कनेक्शन काटने तथा इसके बाद भी न मानने पर कानूनी कार्रवाई किए जाने का ऐलान किया गया है।
यह निर्णय ग्राम प्रधान देवकी देवी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम पंचायत, महिला मंगल दल और नव युवक मंगल दल की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में गांव में बढ़ते शराब के प्रचलन पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाने और बिजली कनेक्शन काटने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में स्पष्ट किया गया कि पारित प्रस्तावों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा और उल्लंघन करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ तय नियमों के अनुसार कार्रवाई होगी। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य लीला देवी, उप प्रधान नंदन सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष खिला देवी, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष बिपिन सिंह सहित कई ग्रामीणों ने अपने विचार रखे।