ऑपरेशन रिकवरी: पुलिस ने 50 लाख के 100 खोए मोबाइल लौटाए

हरिद्वार। मोबाइल खोना या चोरी होना आम बात है, लेकिन उनका वापस मिलना मुश्किल माना जाता है। नगर कोतवाली पुलिस ने इस धारणा को बदलते हुए सराहनीय कार्य किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब 50 लाख रुपये मूल्य के 100 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाए, जिससे सैकड़ों लोगों के चेहरे पर खुशी लौट आई।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ऑपरेशन रिकवरी के तहत सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गई। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह व सीओ के पर्यवेक्षण में यह सफलता मिली। बरामद मोबाइल उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा तथा एक मोबाइल हांगकांग से भी रिकवर किया गया। दूरदराज राज्यों के 26 मोबाइल स्वामियों को उनके फोन कोरियर से भेजे जाएंगे। मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की। अभियान में एसएसआई नंदकिशोर ग्वाड़ी, एसआई चरण सिंह चौहान सहित पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।