नशे में रची झूठी कहानी, डायल 112 के दुरुपयोग पर पुलिस काटा चालान

हरिद्वार। आपातकालीन सेवा डायल 112 का दुरुपयोग करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। 16 दिसंबर 2025 को डायल 112 पर कॉल आई, जिसमें कॉलर ने झूठा दावा किया कि उसकी बेटी को ससुराल वालों ने पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया और उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
जांच में पुलिस ने पाया कि कोई आपराधिक घटना नहीं हुई थी। पूछताछ में सामने आया कि कॉल करने वाला व्यक्ति शराब के नशे में था और उसने झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने इसे डायल 112 सेवा का दुरुपयोग मानते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की। कोतवाली लक्सर पुलिस ने धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राजपाल, निवासी शेखपुरी के खिलाफ पुलिस अधिनियम की धारा 83 के तहत 10,000 का चालान काटकर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया। साथ ही आरोपी को भविष्य में ऐसी गलती न करने की कड़ी चेतावनी दी गई।