सीएसआर पर आयोजित कार्यक्रम में किया “मानक मंथन”

देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा कार्यालय ने एक होटल में “मानक मंथन’’, कॉर्पाेरेट सामाजिक दायित्व आवश्यकताएँ, विषय पर विचार-विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में उद्योग, उपभोक्ता संगठन और शैक्षणिक संस्थानों से 80 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि विनोद चमोली, विधायक धर्मपुर ने सीएसआर के महत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला। विशेष अतिथि पंकज गुप्ता ने सीएसआर के प्रभावी क्रियान्वयन और आईएस-26001-2024 के लाभ साझा किए। कार्यक्रम में वैज्ञानिक एवं तकनीकी समिति के सदस्य ने आईएस-26001-2024 के वैधानिक और तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योगों और हितधारकों को सीएसआर मानकों से अवगत कराना और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना रहा। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को सीएसआर गतिविधियों के लिए संरचित और पारदर्शी प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।