कोटद्वार में सट्टा खेलते चार अभियुक्त गिरफ्तार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देश पर कोटद्वार पुलिस ने सट्टे की खाई-बाड़ी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने 16 दिसंबर 2025 को आर्मी कैंटीन के पास आमपड़ाव, कोटद्वार से फकीरा, सुनील कुमार, सतेन्द्र सिंह एवं अमन कुमार को सट्टा खेलते पकड़ा। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 21,350 नकद, सट्टा गत्ता पर्चियां और पेन बरामद किए गए। इस संबंध में कोतवाली कोटद्वार में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आमजन से अवैध गतिविधियों से दूर रहने की अपील की है।