पौड़ी बाजार में औषधि दुकानों का किया औचक निरीक्षण

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को पौड़ी बाजार स्थित औषधि दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण “सुरक्षित दवादृसुरक्षित जीवन” एवं “जेनेरिक ड्रग्स इफेक्टिव, इकोनॉमिकल एंड एसेंशियल” अभियान के तहत किया गया। सचिव नाज़िश कलीम के नेतृत्व में गठित समिति ने दवाओं की एक्सपायरी तिथि, भंडारण व्यवस्था, जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता, मूल्य सूची एवं अभिलेखों की जांच की। दुकानदारों को एक्सपायरी व अमानक दवाओं का विक्रय न करने तथा गुणवत्तापूर्ण व किफायती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में संबंधित अधिकारी व समिति सदस्य उपस्थित रहे।