राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर मंे वरिष्ठ विशेषज्ञ की तैनाती

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस अस्पताल के हड्डी रोग विभाग को वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. सुभाष चंद्र की एसोसिएट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति से बड़ी मजबूती मिली है। उनके कार्यभार ग्रहण करने से लंबे समय से रिक्त फैकल्टी पद भर गया है, जिससे मरीजों को बेहतर उपचार और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का लाभ मिलेगा। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि डॉ. सुभाष चंद्र के अनुभव से उपचार की गुणवत्ता में सुधार होगा। डॉ. चंद्र पूर्व में 2010 से 2020 तक इसी मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे चुके हैं तथा हिमाचल प्रदेश के चंबा मेडिकल कॉलेज में भी कार्यरत रहे हैं। कार्यभार संभालने पर उन्होंने बेहतर, समयबद्ध और आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने तथा विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने की प्रतिबद्धता जताई।