औली में शीतकालीन खेलों व नववर्ष 2026 को लेकर सुरक्षा तैयारियां तेज

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। औली में शीतकालीन खेलों और नववर्ष 2026 के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस और आईटीबीपी के बीच समन्वय बैठक आयोजित की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के आह्वान के बाद एसपी चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने आईजी आईटीबीपी अखिलेश रावत से भेंट कर सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और संयुक्त समन्वय पर चर्चा की। बैठक में पर्यटकों की सुरक्षा, पुलिस बल की तैनाती और आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने की रणनीति तय की गई। इसके बाद एसपी चमोली ने कोतवाली ज्योतिर्मठ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।