सूबे में प्राथमिक शिक्षक भर्ती को मिले 61,861 आवेदन

सूबे में प्राथमिक शिक्षक भर्ती को मिले 61,861 आवेदन


देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत बेसिक शिक्षकों के 1670 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। विभाग को कुल 61,861 आवेदन प्राप्त हुए हैं। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र, पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार जनपदवार आवेदन इस प्रकार हैंकृपौड़ी में 230 पदों के सापेक्ष 6600, चमोली में 162 पर 6040, रुद्रप्रयाग में 155 पर 5667, टिहरी में 216 पर 6100, उत्तरकाशी में 134 पर 5259, देहरादून में 97 पर 2813, नैनीताल में 129 पर 6255, अल्मोड़ा में 241 पर 6634, बागेश्वर में 118 पर 5780, चंपावत में 85 पर 5190 तथा पिथौरागढ़ में 103 पदों के सापेक्ष 5523 आवेदन मिले हैं। वर्तमान में सभी जनपदों में आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है। इसके बाद शैक्षिक गुणांक के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर विभागीय वेबसाइट पर जारी की जाएगी। मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि चयन प्रक्रिया पूरी होते ही नियुक्तियां सुनिश्चित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *