बालिकाओं को की शैक्षिक सामग्री वितरित

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज देहलचौरी में स्कूली बालिकाओं को स्कूल बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू चमोली, क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र राणा एवं ग्राम प्रधान देहल मनीषा देवी के स्वागत के साथ हुआ। इस अवसर पर बालिकाओं को कुल 50 स्कूल बैग वितरित किए गए, जिनमें 20 बैग ब्लॉक टास्क फोर्स तथा 30 बैग बाल विकास परियोजना अधिकारी कोट द्वारा उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं, पोक्सो एक्ट, गुड टच बैड टच, बाल विवाह तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। साथ ही नंदा गौरा योजना, करियर काउंसलिंग और स्वच्छता पर भी बालिकाओं को जागरूक किया गया।