चरस तस्करी मामले का मुख्य सप्लायर चमोली से गिरफ्तार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी पुलिस ने चरस तस्करी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य सप्लायर को जनपद चमोली से गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व कोटद्वार पुलिस ने 30 अप्रैल 2025 को तीन पैडलरों को 804 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पूछताछ में चरस की आपूर्ति प्रेम सिंह द्वारा किए जाने की पुष्टि हुई। जांच के बाद 15 दिसंबर 2025 को कोटद्वार पुलिस ने आरोपी प्रेम सिंह को गोपेश्वर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी ने 35 हजार रुपये में चरस बेचने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।