उत्तरकाशी में पॉलीहाउस एवं क्लस्टर आधारित खेती को बढ़ावा

उत्तरकाशी। किसानों की आय बढ़ाने, आधुनिक कृषि तकनीकों को प्रोत्साहित करने और प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नाबार्ड आईआरडीएफ योजनान्तर्गत क्लस्टर आधारित छोटे पॉलीहाउस, सब्जी एवं फूलों की खेती और फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन पर मंगलवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी किसानों का फसल बीमा सुनिश्चित किया जाए। अधिकारियों ने चयनित क्लस्टरों में तकनीकी प्रशिक्षण, गुणवत्तायुक्त बीज, सिंचाई सुविधा, विपणन सहयोग और बीमा योजना की जानकारी दी। बैठक में सीएचओ डॉ. रजनीश सिंह, डीडीएम नाबार्ड पवित गुप्ता, एआर कॉपरेटिव प्रियंका घनसेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।