एसपी चमोली ने लिया सांस्कृतिक मेले की तैयारियों का जायजा

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। 20 दिसंबर से पीपलकोटी में आयोजित होने वाले 24वें बण्ड विकास औद्योगिक पर्यटन किसान एवं सांस्कृतिक मेले को सुरक्षित और सुव्यवस्थित कराने के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने मेला स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, पार्किंग और पुलिस तैनाती को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने मेला में आने वाले सभी व्यापारियों, श्रमिकों और व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य करने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान मेला समिति के पदाधिकारी और स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने आमजन से साइबर अपराध, नशा, महिला सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द के प्रति सतर्क रहने का अपील किया।