युवाओं में अनुशासन, खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास करते हैं खेल

युवाओं में अनुशासन, खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास करते हैं खेल


उत्तरकाशी। साल्ड गाँव, वरुणाघाटी में श्री जगन्नाथ धाम खेल एवं जनकल्याण समिति द्वारा 14 से 18 दिसंबर तक विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं के माध्यम से क्षेत्र में खेल भावना, सामाजिक समरसता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का प्रयास सराहनीय है।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण मुख्य अतिथि और भटवाड़ी विकासखंड की ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार विशिष्ट अतिथि रही। वॉलीबॉल, कैरम, शतरंज, लूडो के अलावा महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ और रस्साकशी जैसी रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि सजवाण ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में अनुशासन, खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास करते हैं। कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेश-भूषा में प्रस्तुत रासो नृत्य ने क्षेत्र की लोक-संस्कृति को जीवंत किया। इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख योगेश डंगवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला देवी, समिति अध्यक्ष अजयपाल राणा, सचिव सुनील आर्य एवं अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *