सफाई अभियान के तहत दुकानों पर गंदगी मिलने पर काटे चालान

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और क्लीन जनपद बनाने के मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वयं धरातल पर उतरकर अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
आज 27वें दिन भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई का कार्य जारी रहा। खंड विकास अधिकारी बहादराबाद ने जमालपुर कलां और मिस्सरपुर में सफाई कार्य कराए और सलेमपुर में गंदगी पाए जाने पर दुकानों के चालान किए। अधिशासी अभियंता लोनिवि ने हिल बाईपास एक्सटेंशन में झाड़ियों की कटाई एवं सड़क की सफाई करवाई। विकासखण्ड अधिकारी खानपुर और लक्सर ने अपने क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया। डीओ पीआरडी और महिला मंगल दल ने स्कूल और गिद्दावली क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित की। जिला पंचायत, टोल प्लाजा और मदिरा दुकानों के आसपास भी सफाई का कार्य निरंतर जारी है। अभियान के प्रभाव से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई का असर स्पष्ट रूप से दिखने लगा है।