न्याय पंचायत स्तर पर 20 दिसंबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ

उत्तरकाशी। जनपद में युवा प्रतिभाओं को निखारने और युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से आयोजित खेल महाकुंभ इस वर्ष 20 दिसंबर से शुरू होगा। इस बार प्रतियोगिताओं का आयोजन न्याय पंचायत, विधानसभा और संसदीय क्षेत्र स्तर पर किया जाएगा। न्याय पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की खेल-कूद प्रतियोगिताएं, विधानसभा स्तर पर विधायक चौंपियनशिप ट्रॉफी और संसदीय क्षेत्र स्तर पर सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। सोमवार को एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिताओं से पूर्व 16 दिसंबर को ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की जाए। विधानसभा स्तर की प्रतियोगिताओं से पूर्व 17 दिसंबर को संबंधित विधायक और ब्लॉक प्रमुखों के साथ बैठक होगी।