बिजपुर में नागराजा देवता की दुधगाडू देव जातित्रा संपन्न

लंबगांव। प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी उपली रमौली स्थित ग्राम पंचायत बिजपुर में नागराजा देवता की दुधगाडू देव जातित्रा विधिवत हवन-यज्ञ एवं विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुई। जातित्रा में नागराजा के पशुवा ने दूध-दही से स्नान कर सभी भक्तों को ’’पिठाई स्वरूप माखन का टीका’’ लगाकर आशीर्वाद दिया।
नागराजा की डोली एवं ईष्ट भैरव देवता के निशानों के साथ जातित्रा भैरव देवता के पवित्र स्थल से शुरू होकर ’’मांजीखाल नागराजा मंदिर’’ पहुंची। दूर-दराज के ग्रामीणों ने चावल और सिरफल अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर कुलदीप बिष्ट द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान संजी देवी, सभासद मनीषा बिष्ट, त्रिलोक सिह बिष्ट, केदार सिह बिष्ट सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।