भालू के हमले से व्यक्ति घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

उत्तरकाशी। तहसील भटवाड़ी के ग्राम बयाना निवासी दिनेश लाल पुत्र वचन लाल पर जंगल में भालू के अचानक दिखाई देने से हमला हुआ। घटना सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे हुई, जब दिनेश लाल लकड़ी लेने जंगल गया था। भालू को देखकर वह पहाड़ी की ओर भागा, लेकिन इसी दौरान पहाड़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने 108 आपातकालीन सेवा की सहायता से उसे जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने उनकी स्थिति को गंभीर बताया है और आवश्यक चिकित्सीय देखभाल जारी है।