25 से 30 दिसंबर तक खेले जाएंगे सांसद खेल महोत्सव के फाइनल

हरिद्वार। जिला भाजपा कार्यालय में सांसद खेल महोत्सव 2025 के आगामी फाइनल खेलों के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि विधानसभा स्तर पर विजयी बालक-बालिकाएं 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक फाइनल मैचों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। यह महोत्सव युवाओं को खेल से जोड़ने, उनकी प्रतिभा निखारने और फिट इंडिया मूवमेंट एवं खेलो इंडिया को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण प्रयास है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सरकार लगातार खेल और खिलाड़ियों पर ध्यान दे रही है, जिससे देश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि महोत्सव में कबड्डी, वॉलीबाल, एथलेटिक्स, पिट्ठू, फुटबॉल, रस्साकसी सहित अन्य खेल आयोजित होंगे। 25 दिसंबर को फाइनल के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर हरिद्वार मेयर किरण जैसल, वरिष्ठ भाजपा नेता विमल कुमार, हीरा सिंह बिष्ट सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।