फरार वारंटियों पर पौड़ी पुलिस का शिकंजा, कोटद्वार से दो गिरफ्तार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा फरार व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने न्यायालय एसीजेएम कोटद्वार से जारी वारंटों के अनुपालन में दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में साहिल पुत्र यामीन निवासी काशीरामपुर कोटद्वार तथा चेक बाउंस प्रकरण में फरार विक्रम सिंह नेगी निवासी बालासौड़ कोटद्वार शामिल हैं। दोनों को 14 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।