आईआईएससी बेंगलुरू में विज्ञान की बारीकियां सीखेंगे उत्तराखंड के शिक्षक

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालयों एवं शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत विज्ञान संवर्ग के शिक्षकों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बेंगलुरू में उन्नत वैज्ञानिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए विभिन्न विषयों के कुल 95 शिक्षकों का चयन किया गया है। यह द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 28 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा।
उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य प्रयोगात्मक व शोधात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देकर उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को और सुदृढ़ करना है। इसी क्रम में विभाग द्वारा आईआईएससी बेंगलुरू के साथ एमओयू किया गया है। चयनित शिक्षकों में भौतिक विज्ञान के 25, रसायन विज्ञान के 23, गणित के 17, वनस्पति विज्ञान के 15 तथा जन्तु विज्ञान के 15 शिक्षक शामिल हैं। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को विज्ञान के गहन पहलुओं, नवीन सिद्धांतों और आधुनिक प्रयोगों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रणजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से शिक्षण, नवाचार और शोध की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इस प्रशिक्षण से शिक्षक विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार से जोड़ने में सक्षम होंगे।