शरारती तत्वों ने कूड़ेदान को किया क्षतिग्रस्त
कर्णप्रयाग। कर्णप्रयाग विकासखंड में स्वच्छता अभियान के तहत खड़गोली पंचायत में कूड़ेदान का निर्माण किया गया था। लेकिन किसी अज्ञात शरारती तत्व ने कूड़ेदान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके दरवाजे तोड़ दिए गए और दिवाल को नुकसान पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विकासखंड अधिकारियों को दी और मामले की जांच की मांग की। उनका कहना है कि कूड़ेदान में लगे लोहे के दरवाजों को तोड़ने का उद्देश्य चोरी भी हो सकता है। ग्रामीणों ने कूड़ेदान को शीघ्र ठीक कराने और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। स्वच्छता को नुकसान पहुंचाना अस्वीकार्य है।