पौड़ी-श्रीनगर एनएच पर बनेगी दो टनल, जनसुझाव के आधार पर होगा अंतिम स्वरूप

देहरादून/श्रीनगर। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर प्रस्तावित दो टनलों के निर्माण को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि डीपीआर तैयार करने से पूर्व स्थानीय जनता से जनसुझाव अवश्य लिए जाएँ, ताकि परियोजना में किसी प्रकार का अवरोध न आए और काम बेहतर तरीके से हो सके। प्रस्तावित टनलों के निर्माण से प्रेमनगरदृचोपड्यूं तथा तिरपालीसैणदृजल्लू बैंड मार्गों की दूरी काफी कम हो जाएगी और अनेक गांव सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ेंगे। डॉ. रावत ने विधानसभा क्षेत्र में वनभूमि से जुड़े लंबित लगभग डेढ़ दर्जन मोटरमार्गों को शीघ्र फॉरेस्ट क्लीयरेंस देने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा ग्रामीणों की मजनी तोक भूमि प्रकरण संबंधी शिकायत पर उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी को बेदखल नहीं किया जाएगा और मामले का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।