ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाली पहल का सफल समापन

रुद्रप्रयाग/श्रीनगर। रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की दक्षिणी जखोली रेंज में आरडीएफ योजना के तहत दरमोला ग्राम सभा में आयोजित तीन दिवसीय वन उपज से आजीविका संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। 9 से 11 दिसंबर तक चले प्रशिक्षण में ग्रामीणों को पिरूल, बांस, घास व छेंती से आकर्षक उत्पाद बनाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. दिवाकर पंत ने बताया कि स्थानीय वन उपज आधारित हस्तशिल्प उत्पाद बाजार में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, जिससे ग्रामीणों के लिए नए रोजगार अवसर खुल रहे हैं। कार्यशाला में ग्रामीण महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए टोकरी, राखी, सजावटी वस्तुएँ, पेन होल्डर और अन्य कलाकृतियाँ बनाना सीखा। यह प्रशिक्षण ग्रामीणों की आत्मनिर्भरता बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।