दिल्ली में आयोजित होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली में जुटने का किया आव्ह्ान

हरिद्वार ग्रामीण। कांग्रेस की प्रस्तावित “वोट चोर गद्दी छोड़” महारैली को सफल बनाने के लिए हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में तैयारियाँ तेज हो गई हैं। जियापोता स्थित सुनहरा पल वेडिंग बैंक्वेट हॉल में आयोजित अहम बैठक में 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली रैली को लेकर रणनीति तय की गई। बैठक की अध्यक्षता विधायक अनुपमा रावत तथा संचालन धर्मेंद्र चौहान ने किया।
मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं से रैली में अधिक संख्या में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होना होगा। विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि यह महारैली ऐतिहासिक होगी, जिसके लिए बूथ स्तर पर व्यापक जनसंपर्क आवश्यक है। बैठक में जिला अध्यक्ष बालेश्वर सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे और रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया।

महारैली को लेकर हरिद्वार में तैयारियाँ तेज
हरिद्वार। दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को प्रस्तावित कांग्रेस की ’“वोट चोर गद्दी छोड़”’ महारैली की तैयारियों को लेकर ऋषिकुल कार्यालय व उत्तरी हरिद्वार स्थित आश्रम में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर, मनोज सैनी, सोम त्यागी सहित अन्य नेताओं ने कहा कि हरिद्वार महानगर से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन रैली में भाग लेकर लोकतंत्र विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। नेताओं ने कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में दिल्ली पहुँचने का आह्वान किया। बैठक में शिवकुमार कश्यप, याज्ञिक वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।