मदिरा दुकानों से बकाया वसूली 15 दिनों के भीतर करने के दिए निर्देश

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय राजस्व संवर्द्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में राजस्व वसूली, परिवहन व्यवस्था, अवैध खनन, जीएसटी, विद्युत किराया वसूली आदि विषयों पर विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप समयबद्ध वसूली और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अवैध खनन पर सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने नियमित निरीक्षण कर तुरंत कार्रवाई करने तथा संभावित स्थलों पर विशेष निगरानी रखने को कहा। आबकारी विभाग को मदिरा दुकानों से बकाया वसूली 15 दिनों के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। राज्य कर विभाग को दुकानों की जीएसटी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश मिले। विद्युत विभाग को उपभोक्ताओं को समय पर बिल उपलब्ध कराने, स्मार्ट मीटर संबंधी शिकायतों के समाधान और बिजली चोरी पर चालानी कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। कोटद्वार क्षेत्र में चल रहे धरने को लेकर जिलाधिकारी ने संवाद स्थापित कर स्मार्ट मीटर संबंधी जानकारी देने पर जोर दिया। पर्यटन विभाग को संपत्तियों की टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने तथा आवश्यकतानुसार राशि संशोधन की सलाह दी गई। जिला पंचायत को अभियंताओं को नक्शा पास करने संबंधी प्रशिक्षण देने और होटल व रेस्टोरेंट के मानचित्र की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी सहित विभिन्न अधिकारियों ने सहभागिता की।