कैबिनेट मंत्री ने सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष को वितरित किए नियुक्ति पत्र

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग को 5 नये सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष मिल गए हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने शासकीय आवास पर नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने नव नियुक्त पुस्तकालयाध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा जताई कि वे विभागीय दायित्वों का कार्य निष्ठा और ईमानदारी से निभाएँगे।
सभी चयनित अभ्यर्थियों को दुर्गम क्षेत्रों के महाविद्यालयों में प्रथम तैनाती दी गई। संतोषी गौड़ को राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा, अर्पित कुमार सिंह को उपरैंखाल, प्रीति जोशी को भतरौंजखान, चंदन सिंह जीना को थलीसैंण तथा मनोज कुमार को राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर में नियुक्ति मिली। डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को भरने की दिशा में लगातार काम कर रही है। नई नियुक्तियों से महाविद्यालयों में पुस्तकालय सेवाएँ बेहतर होंगी, छात्रों को समय पर पुस्तकें उपलब्ध होंगी तथा संरक्षित रख-रखाव सुनिश्चित होगा। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों ने मंत्री का आभार जताया। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक डॉ. ए.एस. उनियाल, डॉ. ममता नैथानी, डॉ. प्रमोद कुमार, वीरेंद्र रावत सहित अभ्यर्थियों के परिजन मौजूद रहे।