विधायक ने की आपदा नियमों में संशोधन की मांग
लंबगांव। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने ढुंग एवं रजा खेत में आयोजित शिविर में दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों को त्रिपाल वितरित किए। विधायक ने कहा कि प्रदेश में आपदा का दंश झेल रहे लोगों को सरकार से पर्याप्त राहत नहीं मिल रही। धराली आपदा में जान-माल का भारी नुकसान हुआ, लेकिन सरकार की गंभीरता दिखाई नहीं देती। वर्तमान राहत राशि अत्यंत न्यून है। उन्होंने आपदा प्रबंधन और नियमों में संशोधन कर प्रभावितों को वास्तविक सहायता देने की आवश्यकता पर जोर दिया। शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश लाल धारकोट, पूर्व प्रधान गंभीर सिंह नेगी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।