लंबगांव बाजार में जाम पर उप जिलाधिकारी ने लिया निर्णय

लंबगांव। उप जिलाधिकारी प्रतापनगर स्नेहिल कुंवर सिंह ने लंबगांव बाजार में हर रोज लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए निरीक्षण किया और पुलिस, नगर पंचायत, टैक्सी यूनियन तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बाजार में वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा किया जाए, नियम उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए और व्यापारियों से भी सहयोग सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही लंबगांव बाजार की सड़कों पर मलवे व पत्थरों की सफाई करने, नालियों के बाहर दुकान न लगाने और सामान न फैलाने के निर्देश दिए गए। बैठक में तहसीलदार, नगर पंचायत अध्यक्ष, व्यापार मंडल और अन्य अधिकारी मौजूद थे।