पासिंग आउट हुए बच्चों का किया स्वागत

उत्तरकाशी। गंगोत्री फिजिकल अकादमी के बच्चों ने लैंसडाउन में पासिंग आउट किया। इन बच्चों का उत्तरकाशी में स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, प्रताप रावत, अकादमी के संस्थापक चंद्र मोहन सिंह पवांर, सूबेदार राम सिंह, महेश हवालदार विनोद, केदार सिंह, मुकेश, शंभू सिंह पवांर, पत्रकार बंधु और अकादमी के प्रशिक्षण छात्र उपस्थित रहे।