पेंशनर्स होते हैं पुलिस परिवार की रीढ़: सुरजीत पंवार

पेंशनर्स होते हैं पुलिस परिवार की रीढ़: सुरजीत पंवार


चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। चमोली पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में आयोजित पुलिस पेंशनर्स गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने पेंशनर्स से आत्मीय संवाद स्थापित किया। पेंशनर्स ने अपनी समस्याएँ और सुझाव साझा किए, जिन्हें एसपी ने गंभीरता से सुना और संबंधित शाखाओं को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसपी पँवार ने कहा कि पुलिस पेंशनर्स केवल विभाग का अभिन्न हिस्सा ही नहीं बल्कि अनुभव और मार्गदर्शन की अनमोल पूँजी हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी पेंशनर खुद को उपेक्षित महसूस न करे, उनकी सुविधा विभाग की प्राथमिकता है। सहज संवाद और समन्वय के लिए सभी पेंशनर्स का एक विशेष व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने की घोषणा भी की गई। स्वास्थ्य लाभ, गोल्डन कार्ड एवं कैंटीन सुविधाओं पर एसपी ने प्रभावी व्यवस्था के निर्देश दिए। एसपी ने नन्दा राजजात यात्रा 2026 के सफल संचालन हेतु पेंशनर्स से एसपीओ के रूप में सहयोग का आग्रह किया, जिस पर सभी ने सहमति जताई। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी एवं पेंशनर्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *