दिल्ली के बाबा पीर रतन नाथ मंदिर पर अवैध तोड़फोड़ पर कांग्रेस ने जताई चिंता

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। कांग्रेस सेवादल और कांग्रेस सोशल मीडिया से जुड़े प्रदेश नेताओं ने दिल्ली के झंडेवालान स्थित ऐतिहासिक बाबा पीर रतन नाथ मंदिर पर डीडीए द्वारा की गई अवैध तोड़फोड़ को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह 1400 साल पुराना मंदिर न केवल नाथ संप्रदाय का पवित्र केंद्र है, बल्कि विभाजन के बाद पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के लिए बाबा मनमोहन दास जी द्वारा स्थापित आध्यात्मिक केंद्र भी है।
29 नवंबर 2025 को नियमों के उल्लंघन के बावजूद भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर चलाकर मंदिर की प्राचीन दीवारें तोड़ी गईं और स्थल पर स्टील शटर लगाकर नाकेबंदी कर दी गई। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई पास स्थित त्ैै मुख्यालय के विस्तार के लिए की गई। पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग, अशोक मल्होत्रा, कांग्रेस सोशल मीडिया उपाध्यक्ष बलजीत सिंह ने मांग की कि मंदिर की जमीन तुरंत वापस की जाए, नाकेबंदी हटाई जाए, तोड़े गए हिस्से का पुनर्निर्माण हो और नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।