फर्जी वित्तीय कंपनी का भंडाफोड़, मुख्य संचालक गिरफ्तार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी पुलिस ने कोटद्वार में फर्जी वित्तीय कंपनी के पर्दाफाश करते हुए मुख्य संचालक दिलीप सिंह बोहरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। आरोपित कंपनी ने आरडी और एफडी जमा कराने का लालच देकर लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की।
5 सितंबर 2024 को वादिनी यास्मीन निवासी कोटद्वार ने शिकायत दर्ज कराई कि कंपनी ने एक वर्ष तक 36,500 जमा कराए, पर राशि वापस नहीं की और ऑफिस बंद कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। जांच में पता चला कि “बोहरा ग्रामीण विकास निधि लिमिटेड” नाम से रजिस्टर्ड कंपनी को जनता से धन एकत्र करने का वैध अधिकार नहीं था। कंपनी ने कोटद्वार के अलावा राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह धोखाधड़ी की। पुलिस ने मुख्य आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार किया, जबकि अन्य नामजद अभियुक्त भीम सिंह, सूरजमनी सेमवाल, बलकरण, प्यारे राम और सुरेंद्र सिंह नेगी की तलाश जारी है। पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।